भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली टॉप-5 स्मार्टवॉच, कीमत 4299 से होती है शुरू – आज के समय में बहुत सारे लोग स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं। इसीलिए स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनियां अब उसमें अच्छे अच्छे फीचर्स जुड़ रही हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप 5 स्मार्टवॉच की जानकारी देने जा रहे हैं। हम यहां पर आपको जिन 5 स्मार्ट वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी शुरुआती कीमत ₹4299 से शुरू होती है।
नीचे बताए गए स्मार्ट वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, हर्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इतना ही नहीं इन स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यानी यदि आप किसी से बातचीत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ईयर फोन या ईयर बर्ड्स को लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब हम आपको भारत में बिकने वाले टॉप 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाले स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. SHOPEVOLVES NextFIT Song S
SHOPEVOLVES NextFIT Song S की कीमत 4,299 रुपये की है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है जिसमें 4GB स्टोरेज भी मिलता है। म्यूजिक पसंद करने वाले लोगों के लिए यह स्मार्ट वॉच एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें ब्लूटूथ म्यूजिक फीचर के साथ साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलती है।
Read More – 5000 से कम कीमत में 5 सबसे अच्छे Smartwatch
यहां से आप सीधे कोई भी म्यूजिक शुरू कर सकते हैं या अपने ब्लूटूथ को ईयर फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में 750 गाने एवं 1000 कांटेक्ट स्टोर किए जा सकते हैं। इसमें 1.4 इंच का फुल टच स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मेजरमेंट, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
2. Molife Sense500
Molife Sense500 की कीमत ₹4599 तय की गई है। इस स्मार्ट वॉच में भी ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें 1.7 इंच की इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ-साथ BP, SPO2, हार्ट रेट मॉनिटर और स्पोर्ट्स सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में माइक, स्पीकर और डायलिंग पैड भी दिया गया है। इसके साथ ही साथ इसमें आप वॉच के फेस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यह water-resistant फीचर के साथ आता है । यदि आप 15 मिनट के लिए 1.5 मीटर गहरे पानी में जाते हैं तो भी यह घड़ी काम करती रहेगी।
3. Fire-Boltt Talk
Fire-Boltt Talk की कीमत ₹4,999 है। हाल ही में इस कंपनी ने टॉक, ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट स्पीकर के साथ एक स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। इस स्मार्ट वॉच में कॉल हिस्ट्री सिंक स्पीड डायल कॉन्टैक्ट्स और स्मार्ट वॉच स्क्रीन पर डायल पैड जैसे फीचर्स मिलते हैं । इतना ही नहीं फायरबोल्ट टॉक की स्क्रीन साइज भी बड़ी है और इसमें 3D HD डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्ट वॉच में ब्लड मॉनिटर के लिए SPO2 मॉनिटर, गतिशील हृदय गति ट्रैकर और रक्तचाप की निगरानी के लिए एक सुविधा के साथ आती है।
प्रीमियम सेगमेंट में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा देने वाले स्मार्ट वॉच
1. Samsung Galaxy Watch Active 2
Samsung Galaxy Watch Active 2 की कीमत ₹18999 है। इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ ऑटोमेटिक एवं मैनुअल ट्रैकिंग वर्क कैपेसिटी दी गई है। इसके साथ ही साथ इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच की डिजाइन काफी सुंदर दिखती है। यदि आप ₹20000 के रेंज में कोई अच्छा स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो यह स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें कई अच्छे-अच्छे फीचर दिए गए हैं।
2. Apple Watch Series 5
यदि आप प्रीमियम सेगमेंट में एवं ₹40000 के रेंज में कोई अच्छा स्मार्ट वॉच ढूंढ रहे हैं तो एप्पल वॉच सीरीज 5 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह तो आप बखूबी समझते होंगे कि एप्पल अपने यूजर्स के लिए कितनी अच्छी अच्छी सुविधाएं देता है। इस स्मार्ट वॉच में 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलता है। इतना ही नहीं Apple ने इस स्मार्टवॉच में पहली बार ऑन डिस्प्ले मोड को एकीकृत किया है, जो फास्ट डुअल-कोर प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
यदि इसके फीचर की बात करें तो इसमें जीपीएस, वाईफाई, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर, हृदय गति मॉनिटर और ईसीजी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह 50 मीटर तक water-resistant है और साथ ही साथ इसमें लाउडस्पीकर भी दिया गया है। इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में eSim इंटीग्रेशन भी दिया गया है जिसके जरिए आप कभी भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं।